राजधानी दिल्ली (New Delhi) में शुक्रवार रात बारापूला फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा (Accident on Barapullah Flyover) हुआ, जिसमें नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत की खबर है. जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. बाबा बंदा सिंह बहादुर/बारापूला फ्लाईओवर (Baba Banda Singh Bahadur/Barapullah Flyover) पर हुआ ये ऐक्सिडेंट इतना जबर्दस्त था कि ऑटो तहस-नहस हो गया, और ऑटो में सवार कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए... जिसमें से 13 साल के लड़के समेत 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
वहीं हादसे के बाद मौके से फरार हुए आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, जो थर्ड ईयर कॉलेज स्टूडेंट है... फिलहाल मामले में जांच जारी है.
देखें,Kanpur Airport : लैंडिंग करते ही प्लेन में लग गई आग, Video देखकर दंग रह जाएंगे!