होली (Holi) पर अक्सर लोग सड़कों पर आते-जाते लोग और गाड़ियों पर पानी या कीचड़ से भरे गुब्बारे (Water balloon) मारते हैं, जिसे त्योहार की खुमारी का नाम देकर अक्सर ही लोग नजरअंदाज भी कर देते हैं, पर कभी कभी ये इतना खतरनाक साबित हो सकता है कि जान पर बन आती है.
ऐसा ही कुछ यूपी के बागपत (Baghpat) जिले में हुआ, और अब इसका वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसमें दो लड़के सड़क पर आ रहे ऑटो की ओर पानी से भरा गुब्बारा फेंकते हुए दिख रहे हैं. ये गुब्बारा ऑटोचालक को लगता है और तेज रफ्तार के कारण वह संतुलन खो (Road accident) देता है. फिर ऑटो पलट जाता है.
इसके बाद गुब्बारा मारने वाले लड़के वहां से भाग जाते हैं और आस-पास मौजूद लोग ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. हालांकि इस घटना में कितने लोग घायल हुए इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.