उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुत्ता(dog) पसंद आने पर मालिक का अपहरण (Kidnapped)कर लिया गया. बदमाश उसे स्कॉर्पियो में डालकर अलीगढ़ (aligarh)ले गए और फोन कर फिरौती में कुत्ता मांगा. अपहरण की सूचना पर पुलिस एक्शन में आई, तो बदमाश कुत्ता मालिक को अलीगढ़ में छोड़ कर भाग गए. पूरे मामले में बदमाशों का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े:अमिताभ बच्चन के बयान पर बवाल, बोले- अब भी अभिव्यक्ति की आजादी पर उठ रहे सवाल
कुत्ता पंसद आया तो मालिक को ही उठा लिया
दरअसल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)के रहने वाले राहुल ने बताया कि उसके भाई शुभम के पास एक डोगो अर्जेंटीनो ( Dogo Argentino)कुत्ता है. बुधवार शाम को शुभम अपने कुत्ते को घुमा रहा था. तभी अलीगढ़ के रहने वाले तीन युवक अपनी स्कॉर्पियो (Scorpio)से आए और उसका कुत्ता पसंद आने की बात कही. तीनों ने शुभम से कहा कि हमें ये कुत्ता पसंद आ गया है, इसलिए इसे हमें दे दो. कुत्ता देने से इनकार करने पर आरोपी युवक बहस करने लगे और कुत्ते को किसी भी कीमत पर ले जाने की जिद पर अड़ गए. विरोध करने पर तीनों ने शुभम अपनी स्कॉर्पियो से पिस्टल (pistol)निकालकर मुझे गाड़ी में बैठा लिया और धमकी देते हुए निकल गए.
ये भी देखे:उत्तर भारत में शीतलहर का 'टॉर्चर', अभी और लुढ़केगा पारा...जानिए अपने शहर के मौसम का हाल