Love Marriage With Transgender: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में हुआ एक प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना है. हिंदू रीति रिवाज से हुई इस शादी में दुल्हन लड़की नहीं बल्कि एक किन्नर (Transgender marriage) था. युवक लम्बे समय से किन्नर के साथ रिलेशनशिप (Transgender love story) में था. दोनों मंदिर में सात फेरे लिए और हमेशा साथ रहने की कसमों के साथ 7 जन्मों के लिए हमसफर बन गए.
दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले रेलवे स्टेशन पर हुई थी. किन्नर मुस्कान एक कार्यक्रम में आई थी. यहीं मुस्कान और वीरू की मुलाकात हुई. पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. वीरू का कहना है कि इस शादी से उनके परिवार को भी कोई आपत्ति नहीं है. दोनों ने आजमगढ़ जिले के महाराजगंज ब्लॉक स्थित भैरव धाम परिसर में ये शादी की.
Cyclone Mandous: मामल्लपुरम तट से टकराया तूफान 'मैंडूस', स्कूल-कॉलेज बंद, दर्जनभर फ्लाइट्स कैंसिल