उत्तराखंड के हल्द्वानी (haldwani)से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां के फतेहपुर इलाके में बरसाती नाले को पार करने के दौरान एक शख्स सूखे पत्ते की तरह बह गया. प्रशासन फिलहाल युवक की तलाश में जुटा है. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो (Viral video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े: 'मास्टरमाइंड' शिमला से गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजती थी आरोपी छात्रा
देखते ही देखते ओझल हो गया शख्स
खबर के मुताबिक शख्स पानी के तेज बहाव में नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था. वो जैसे ही नाले के बीच में पहुंचा, लहरों की तेज बहाव की चपेट में आ गया और पलक झपकते ही लोगों की नजरों से ओझल हो गया. वहां मौजूद लोगों की मानें तो शख्स नाले को आधा पार कर चुका था, तभी बरसाती नाला उफान पर आ गया. नाले में बहा शख्स फतेहपुर से हल्द्वानी (haldwani)की तरफ जा रहा था.
ये भी देखे: मदरसों के सर्वे के पक्ष में देवबंद, मदनी बोले- मदरसों को सरकार की जरूरत नहीं
तलाशी अभियान जारी
उधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हल्द्वानी के SDM मनीष कुमार सिंह (manish kumar singh)ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक शख्स का कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को नाला पार नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन वो नहीं माना और हादसे का शिकार हो गया.