UIDAI की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वो किसी भी आर्गेनाइजेशन के साथ आधार की फोटोकॉपी शेयर न करें. आधार के दुरुपयोग का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था. अब सरकार ने इस एडवाइजरी को वापस ले लिया है.
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी. जानकारी में कहा गया है कि 'UIDAI की ओर से 27 मई को जारी एडवाइजरी इस संदर्भ में जारी की गई थी कि कोई फोटोशॉप के जरिए आधार कार्ड का दुरुपयोग न कर ले. सरकार ने कहा कि एडवाइजरी की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या थी UIDAI की पुरानी अडवाइजरी?
बता दें कि UIDAI की ओर जारी अडवाइजरी में कहा गया था कि आधार कार्ड धारकों को केवल सलाह दी जाती है कि वे अपने आधार नंबर को शेयर करने में अपनी समझ का प्रयोग करें. आधार आइडेंटिटी ऑथेंटिकेशन इकोसिस्टम ने आधार होल्डर की पहचान और गोपनीयता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की हैं.'
UIDAI ने लोगों को मास्क्ड आधार के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया था. मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के पूरे 12 अंक दिखाई नहीं देते, केवल आखिरी 4 अंक दिखाई देते हैं. इसे UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Bahraich Accident: अयोध्या-बनारस की यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु, हादसे में 7 लोगों की मौत