आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ट्रांसजेंडर विंग बनाई है जिसकी कमान बॉबी किन्नर को सौंपी है. बॉबी सुल्तानपुरी से पार्षद हैं जिन्होंने बीते साल हुए MCD इलेक्शन में जीत हासिल की थी. बॉबी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वजह से अब दिल्ली में थर्ड जेंडर कम्यूनिटी के लिए पॉलिटिकल यूनिट बन चुकी है.
उन्होंने कहा कि भेदभाव का सामना करने वाले ऐसे समुदायों को सीएम केजरीवाल प्रमोट करने के साथ ही सपोर्ट भी करते हैं. AAP पार्षद ने कहा कि इस कदम से समुदाय के लोगों के प्रति इज्जत बढ़ेगी और लोग हमें हीन भावना नहीं बल्कि सम्मान की नजरों से देखेंगे.
Nuh violence: मजिस्ट्रेट और उनकी 3 साल की बेटी की कार में लगाई आग, इस तरह बचाई जान...