AAP PC: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान इस बात के लिए बाध्य नहीं करता है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 2 अप्रैल की ब्रेकिंग न्यूज़
प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के ऑफर मिला है. बीजेपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार गिराना चाहती है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि सभी को जेल में डाल दो लेकिन हम डरेंगे नहीं. आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में उनके घर भी ईडी की रेड होगी.