AAP : आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जेल प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है और यहां तक कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी खिड़की के जरिए मुलाकात कराई जा रही है.आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल से मुलाकात के लिए संजय सिंह ने जेल प्रशासन को अर्जी दी थी लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी मुलाकात के लिए वक्त नहीं दिया. प्रशासन ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह भी शामिल हैं इसलिए उनकी मुलाकात संभव नहीं है हालांकि जेल प्रशासन ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को 15 अप्रैल को मुलाकात का वक्त दिया है.