अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Scam) के मामले में गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा और आक्रोश है. आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है और जल्द से जल्द जेल से रिहा करने की मांग की जा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक नया प्लान बनाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए रविवार (7 अप्रैल) को सामूहिक उपवास का आयोजन किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 7 अप्रैल को देश की राजधानी में जंतर मंतर पर इकट्ठा होंगे और सामूहिक उपवास करेंगे.
ये उपवास दिल्ली समेत पूरे देश में आप के कार्यकर्ताओं के द्वारा रखा जाएगा.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 7 अप्रैल को आयोजित सामूहिक उपवास को लेकर 'आप' नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में, हम कल सभी राज्यों की राजधानी में सामूहिक उपवास का आयोजन करेंगे. दिल्ली में, समुदाय सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पर उपवास शुरू होगा.''
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी , IMD ने जारी किया अलर्ट