Abudhabi Flight: फ्लाइट में मारपीट का एक गंभीर मामले सामने आया है. खबर है कि अबू धाबी से मुंबई (Mumbai) आ रही एयर विस्तारा (Vistara Airlines) की फ्लाइट में एक महिला ने क्रू मेंबर्स को गालियां दी और उनके साथ मारपीट भी की. महिला और क्रू मेंबर्स के बीच यह घटना तब हुई जब महिला कथित तौर पर इकोनॉमी क्लास (Economy Class) का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद करने लगी. इस दौरान महिला ने अपने कुछ कपड़े उतार दिए और आंशिक रूप से नग्न अवस्था में गलियारे तक चली गई.
45 साल की महिला को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को सोमवार तड़के मुंबई में फ्लाइट लैंडिंग के बाद एयर विस्तारा फ्लाइट यूके 256 के केबिन क्रू से शिकायत मिली, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक 45 साल की महिला पाओला पेरुशियो को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि महिला को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसको जमानत दे दी गई.