Accident In Mahoba: UP के महोबा से एक बेहद डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 स्कूटी सवार को कुचल दिया. ट्रक में फंसी स्कूटी और बच्चे को ड्राइवर ने एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया. इस सड़क हादसे में दादा पोते की मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक पर पत्थर फेंके जाने पर चालक ने ट्रक रोका. तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि 67 साल के उदित नारायण और उनका पोता सात्विक बाजार जा रहे थे, तभी डम्पर ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी.