ओडिशा (Odisha) के चिलिका विधानसभा में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheer) जैसा हादसा हो गया. बीजू जनता दल (BJD) के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव (MLA Prashant Jagdev) ने करीब 500 लोगों की भीड़ को रौंद दिया. इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों समेत करीब 23 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये भीड़ चुनाव के लिए जमा हुई थी. बता दें कि, खुर्दा जिले के बनपुर (Banpu accident) ब्लॉक में, चेयरमैन चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ करीब 500-600 लोग इकट्ठा हुए थे. उसी दौरान विधायक जगदेव ब्लॉक पहुंचे और अपनी गाड़ी से भीड़ को रौंद दिया.
Top 10 : हार से कांग्रेस में भूचाल, EVM पर अखिलेश ने SC से क्यों लगाई गुहार,देखें मुख्य सुर्खियां
इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही, विधायक के साथ भी मारपीट की. बता दें कि, बीजू जनता दल सरकार ने 2021 में विधायक जगदेव को BJP के बलुगांव नगर अध्यक्ष निरंजन सेठी (Niranjan Sethi) से मारपीट के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया था. इस मामले में विधायक जगदेव को जेल भी जाना पड़ा था.