मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले से हादसे का एक बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है. ये हादसा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Ravan) की स्वागत रैली में हुआ. बता दें कि रविवार को चंद्राशेखर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. स्वागत के बाद वाहनों का काफिले उनके पीछे-पीछे आ रहा था. इसी दौरान रैली में शामिल एक बाइक सड़क पर चल रहे आवारा मवेशी (stray cattle) से टकरा गई. पलक झपते ही बाइक चकनाचूर हो गई, और पीछे से आ रही कार ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाइक सवार युवक चंद्रशेखर आजाद रावण के स्वागत और काफिला को सोशल मीडिया (Social media) पर LIVE कर रहे थे. अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है.
अचानक सड़क पर आ गया मवेशी
बता दें कि काफिले में चलने के दौरान ही एक मवेशी सड़क पर आ गया. इससे उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई. जिसके बाद पीछे से आ रही एक कार ने उसे कुचल दिया. टक्कर मारने वाली कार काफिले में शामिल नहीं थी. मृतक की पहचान शैलेंद्र अहिरवार (Shailendra Ahirwar) के रूप में हुई है. 18 साल का शैलेंद्र सेमा ढाना गांव का रहने वाला था. बाइक को टक्कर मारने वाली कार काफिले में शामिल नहीं थी. टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग निकला.