उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. जहां दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड से हमला (Acid Attack) कर दिया. इस वारदात में दोनों मां-बेटे बुरी तरह झुलस गए, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी देखे:BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच PM मोदी बोले- खाई पैदा करने की हो रही कोशिश
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर
एसिड अटैक के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस (Police) इस मामले की जांच में जुटी हैं. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार आरोपी युवकों की तस्वीर रास्ते में लगे सीसीटीवी(cctv) कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें आरोपी हाथ में एसिड लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढे:मन की बात में बोले पीएम मोदी, हमारी रगों में लोकतंत्र, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी