Action against Amritpal: पंजाब में खालिस्तानी समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' और उसके चीफ अमृतपाल सिंह पर ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है. IGP पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने मामले में बताया है कि अमृतपाल अभी तक फरार है. पुलिस उसे पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. कुछ अफवाहें फैलाई गई हैं लेकिन हम बता दें कि उसे पकड़ने की कोशिश अभी भी जारी है.
IGP सिंह ने कहा कि राज्य में हालात शांतिपूर्ण हैं. पंजाब में वारिस पंजाब दे से जुड़े ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई हैं, जिनपर 6 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि 4 को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है और अमृतपाल के अंकल को भी डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है. इन सभी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया गया है.
ISI की संलिप्तता के शक को भी उन्होंने जाहिर किया और कहा की जांच की जा रही है. फॉरेंन फंडिग से जुड़े तार तलाशने के लिए भी जांच का दायरा बढ़ाया गया है.
उधर, पंजाब में इंटरनेट की सर्विस बंद रखने की तारीख 21 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है. RPF और CRPF इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल रही हैं.
ये भी देखें- Amritpal crackdown: पंजाब सरकार से क्यों नाराज है सिद्धू मूसेवाला का परिवार? जानिए क्या लगाया आरोप?