बॉलीवुड (Bollywood) में एक के बाद एक सेलेब्स का नाम ड्रग्स (Drugs) से जुड़ रहा है. इस फेहरिस्त में अब शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई (Shraddha Kapoor brother) सिद्धांत कपूर का नाम सामने आया है. उन्हें ड्रग्स लेने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आज तक की खबर के मुताबिक, श्रद्धा कपूर के भाई समेत कुल 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं.
एक क्लिक पर जानें हर बड़ी ख़बर
सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को पुलिस ने बेंगलुरु (Bangalore Police) से हिरासत में लिया है, उनपर ड्रग्स लेने का आरोप है. ये सभी लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे. वहीं पुलिस ने छापा मारा था. मेडिकल जांच में ड्रग लेने की पुष्टि पुष्टि हुई है और इस मामले में उन्हें बंगलुरु के उलसुरु थाने में लाया गया है.
UP News: अयोध्या में कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस