कोरोनावायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को एक सलाह दी है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर मस्क से कहा कि अगर ट्विटर के साथ उनका सौदा पूरा नहीं हो पाता है तो वह भारत में टेस्ला कारों (Tesla Cars) पर फोकस करें. बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क द्वारा ट्विटर की खरीद लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच अब पूनावाला ने मस्क से ये अपील की है.
पूनावाला ट्वीट कर कही ये बात
पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा , " एलन मस्क, अगर आप ट्विटर को खरीदने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उस पूंजी में से कुछ भारत में टेस्ला कारों की हाई क्वालिटी लार्ज स्केल मैन्युफैक्चरिंग में लगाने के बारे में सोचें. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह आपका अभी तक का बेस्ट इन्वेस्टमेंट साबित होगा."
ये भी पढ़ें: Himachal Khalistani Flag: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दिवारों पर खालिस्तानी झंडे?
गौरलतब है कि भारतीय बाजार में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है. टेस्ला ने साल 2020 की जनवरी में भारत में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया. लेकिन सवा साल बीत जाने के बाद भी भारतीय ग्राहक Tesla Electric car नहीं चला पाए हैं. भारतीय बाजार में आयात शुल्क पर मिलने वाली छूट को लेकर टेस्ला की लॉन्चिंग असमंजस की स्थिति में है.