दिल्ली (Delhi) स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में 14 अप्रैल 2022 से दाख़िले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 12 मई तक छात्र अंडर ग्रैजुएट (Under Graduate) यानी यूजी, पोस्ट ग्रैजुएट यानी पीजी, बी.टेक, बी.आर्क, डिप्लोमा और सर्टिफ़िकेट कोर्स में ऐडमिशन (Admission) पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई?
इसके लिए छात्रों को जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाकर एडमिशन फ़ॉर्म भरना होगा. यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा जाएगा. इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अगले टैप पर जाकर एजमिशन फार्म भर सकते हैं.
यहाँ आपको बता दें के हर साल की तरह इस साल भी जामिया में एडमिशन एंट्रेंस एग्ज़ाम के ज़रिए होगा. हालाँकि यूनिवर्सिटी ने दस कोर्स के लिए यूजीसी की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के ज़रिए लेगी.
ये भी पढ़ें: JNU में हिंदू सेना की खुल्लम-खुल्ला धमकी! मेन गेट पर लहराया 'भगवा' झंडा
इनमें बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी, बीवोक (सौर ऊर्जा), बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी और बीए (ऑनर्स) तुर्की जैसे कोर्स शामिल हैं.
एक साथ दो कोर्स की अनुमति
बीच आपको यह भी बता दें की यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक़ अब छात्र एक वक़्त में एक साथ किसी एक यूनिवर्सिटी में या दो अलग अलग यूनिवर्सिटी में रेगुलर और डिस्टन्स मोड ओर दो कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसकी घोषणा दो दिन पहले यानी 12 अप्रैल को यूजीसी के चैयरमेन एम जगदीश कुमार ने की है.