चंडीगढ़ (Chandigarh) के कपल को अफगानिस्तान, इराक और इरान जैसे देशों से धमकियां आ रही हैं. जानते हैं क्यों? क्योंकि इन्होंने प्यार किया है.
दरअसल, चंडीगढ़ के युवक नीरज और अफगानिस्तान (Afghanistan) की युवती मलाला को एक दूसरे से प्यार हुआ, उनका प्यार परवान भी चढ़ा. दोनों ने दो साल पहले शादी (Marriage) कर ली. लेकिन लड़की के परिवार में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें उनकी ये शादी मंजूर नहीं है और वो उनकी जान के दुश्मन बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें| Karnataka Hijab Row: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- 'हिंदुओं से कैसा खतरा... पहनना है तो घर में पहनो'
अब इन दोनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दोनों पति पत्नी परेशान हैं, क्योंकि इन्हें लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें जान से मारने की बात कही जा रही है. मलाला ने बताया कि चाचा उनके परिवार को भड़का रहे हैं. फिलहाल दंपत्ति ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है.