श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को लिखी शिकायती चिट्ठी से दिल्ली पुलिस ने अनुमान जताया है कि आरोपी आफताब (Aaftab Poonawala) ने एक सोची समझी साजिश के तहत श्रद्धा को मौत के घाट उतारा. हालांकि, आरोपी आफताब साकेत कोर्ट (Saket Court) में पहले ही जज के सामने कह चुका है कि ये घटना 'हीट ऑफ द मूमेंट' थी और गुस्से में आकर ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया लेकिन अब इस मामले में श्रद्धा की चिट्ठी ने दिल्ली पुलिस के शक को पुख्ता कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस का मानना है कि श्रद्धा की हत्या के इरादे से ही आफताब उसे दिल्ली (Delhi) लेकर आया था. इस बाबत पुलिस आरोपी आफताब के खिलाफ FIR में IPC की धारा 120 B यानी आपराधिक साजिश रचने को भी जोड़ सकती है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुंबई के कॉल सेंटर में श्रद्धा के मैनेजर करण से श्रद्धा के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट भी निकाली है जिसमें श्रद्धा के घायल और अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आई है.
मालूम हो कि सच उगलवाने के लिए जल्द ही आफताब का रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लेबौरेटरी में पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है. दरअसल, बुधवार को उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होना था लेकिन आफताब ने तबीयत खराब ना होने की बात कही जिसके बाद टेस्ट को टाल दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए डिटेल्ड क्वेश्चनायर भी तैयार कर लिया गया है. पॉलीग्राफ के बाद ही आफताब का नार्को टेस्ट भी किया जाएगा जिसके लिए करीब 40 सवालों को फ्रेम किया गया है.