Bihar: बिहार के कैमूर जिले में रविवार देर शाम एनएच-2 पर भीषण हादसा हुआ जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बिहार के सासाराम से वाराणसी जा रही एक स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे 2 पर मोहनिया के देवकली गांव के पास पहुंची, वो बाइक से टकरा गई.
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ आ रहे कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार और स्कॉर्पियो सवार कुल 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. अब ये भी पता लगाया जा रहा है कि सभी लोग कहां के रहने वाले थे, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके.
INLD के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत