Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने के बाद अब क्रिसमस (Christmas prayer) की प्रार्थना सभा के दौरान हंगामे की खबर है. दरअसल, खुले में नमाज पर आपत्ति दर्ज करने वाले लोगों को अब क्रिसमम मनाने पर भी आपत्ति है. गुरुग्राम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कुछ लोगों ने चर्च में लोगों के प्रार्थना करने में खलल डाला और वहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. गुरुग्राम के पटौदी टाउन के नरहेरा गांव के एक स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल (Christmas Carnival) के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग शुक्रवार शाम को गिरजाघर परिसर में घुसते हुए और ‘जय श्री राम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. खुद को दक्षिणपंथी समूहों से जुड़े कार्यकर्ता बताते हुए चर्च में प्रवेश करने वालों ने मंच पर समूह गान कर रहे लोगों को धक्का दे दिया और उनके हाथ से माइक भी छीन लिए.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: 36 घंटे में 5 आतंकी ढेर, त्राल इलाके में एनकाउंटर जारी