BBC Documentary: पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया- द मोदी क्वेश्चन' पर देशभर के अलग-अलग कैंपस में विवाद जारी है. जेएनयू और जामिया के बाद अब खबर हैदराबाद यूनिवर्सिटी से सामने आई है. BBC डॉक्यूमेंट्री के विरोध में अब 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी की स्क्रीनिंग की गई.
खास बात ये है कि 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग पुलिस की तैनाती के बीच हुई. दरअसल स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) विंग के छात्रों ने कुछ दिन पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी. ऐसे में बताया रहा है कि अब बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध जताने के लिए ऐसा किया गया है.