विशाखपटनम में एक शख्स द्वारा शराब की दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स जब शराब खरीदने पहुंचा तो दुकानदार ने उसे शराब देने से मना कर दिया..इस बात से शख्स गुस्से में आ गया और उसने शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया.
ये घटना रविवार की बताई जा रही है. पुलिस की मानें तो शराब देने से मना करने के बाद शख्स पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर शराब की दुकान पर पहुंचा और आग लगा दी.
बताया गया कि इस दौरान उसने स्टाफ पर पेट्रोल छिड़का. फिलहाल शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पोथिनमल्लैया पालम इंस्पेक्टर राम कृष्ण ने बताया कि दुकान बंद होने का समय होने के चलते ही शख्स को शराब देने से मना किया गया था.
Uttarakhand Tunnel Collapse: सिल्क्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य तेज... भेजा गया ऑक्सीजन और राशन