उत्तर भारत (north india) में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है,हालांकि कोहरा (fog) अभी छटा हुआ है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक शीतलहर (cold wave) का दौर जारी है. हालांकि मौसम विभाग (imd) ने जल्द ही उत्तर भारत को शीतलहर से राहत मिलने की बात भी कही है साथ ही बारिश (rain) का अलर्ट (alert)भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में 22 जनवरी से इस साल की पहली बारिश देखने को मिल सकती है. दरअसल उत्तर पश्चिम भारत में 21 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.
Weather Update: ठंड अभी गई नहीं है, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में 3 दिन का येलो अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक रहेगा और वहां भी छिटपुट बारिश हो सकती है. IMD की मानें तो 24 और 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.