चुनाव से पहले, चुनाव के बीच और चुनाव के बाद...लोकसभा चुनाव की शुरुआत से लेकर अंत तक अगर बंगाल में कुछ नहीं बदला तो वो हिंसा और बवाल. अब ताजा खबर बांकुरा जिले से आई है. जहां बीजेपी समर्थकों ने TMC कार्यकर्ताओं पर धमकाने, मारपीट करने और घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें घरों में की गई तोड़फोड़ साफ दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: विधानसभा जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू की पहली पीसी, NDA मीटिंग को लेकर कही ये बात