छपरा, सिवान और बेगुसराय में जहरीली शराब (denatured alcohol)से हो रही मौत के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. छपरा पुलिस ने जहरीली शराब कांड में एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वहीं शराब कांड की जांच के लिए बनी एसआईटी टीम ने शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तारी किया है. वहीं ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean)के अंतर्गत 271 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अब तक 6,335 लीटर शराब और 21 वाहनों को जब्त किया गया है.
ये भी देखे: 'शराबकांड में लोग मरे नहीं बल्कि हत्या हुई, नीतीश पर हो FIR’...चिराग ने बोला हमला
शराब कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाही
एनएचआरसी ने बिहार(Bihar) में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत से संबंधित मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर जांच दल भेजने का फैसला किया है. सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 30 हो गई. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से अब तक की इस तरह की सबसे बड़ी घटना है.
ये भी पढ़े:छपरा के बाद अब सिवान में जहरीली शराब बनी काल, 4 की मौत