Leopard spotted in Greater Noida : दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (Ajnarea le garden society) में मंगलवार को एकबार फिर से तेंदुआ देखा गया जिसके बाद से ही लोग डर के साए में हैं. तेंदुआ (leopard Spotted) देखे जाने के बाद सोसाइटी के लोगों ने तेंदुए की जानकारी वन विभाग (Forest Department) को दी और अब वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू (Rescue) में जुटी है.
तेंदुए को पकड़ने के लिए नोएडा के अलावा मेरठ से भी रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है. इससे पहले 28 दिसंबर को भी अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ देखा गया था जिसके बाद लोगों को सतर्क रहने को कहा गया था. डर के माहौल से निपटने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए वन विभाग की टीमें तेंदुए के रेस्क्यू के लिए सोसाइटी पहुंची हैं और रेस्क्यू की कोशिशें की जा रही हैं.