Agnipath protest: बिहार (Bihar) में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कम होता नजर नहीं आ रहा है. यही कारण है कि पिछले 2 दिन से बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट (internet shutdown) पूरी तरह बंद है और अगले 24 घंटों के लिए भी बंद रखने को कहा गया है. राज्य में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी (arson) के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर 804 लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया गया है. विरोध प्रदर्शनों के संबंध में 145 FIR दर्ज की गई है.
बिहार पुलिस ने कहा कि जिन व्यक्तियों और युवाओं की इन घटनाओं में संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई (legal action) की जाएगी. असामाजिक गतिविधियों (anti-social activities) में शामिल होने या संलिप्त होने के संदेह वाले व्यक्तियों का पता लगाने का अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें: Agnipath Row: 'अग्निपथ' की आग में रेलवे को भारी नुकसान, 700 करोड़ की संपत्ति स्वाहा
20 जून को बिहार बंद के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है. हर अहम प्वाइंट पर निगरानी और पुलिस डिप्लॉयमेंट किया गया है. 20 जून को स्टूडेंट विंग द्वारा बुलाये गए भारत बंद को लेकर बिहार पुलिस और बिहार प्रशासन अलर्ट हो गया है.