Agnipath Protest: अग्निपथ स्कीम के विरोध में उठी आग हर गुजरते दिन के साथ उग्र होती जा रही है. अब बिहार और हरियाणा (Bihar and Haryana) सरकार ने इन प्रदर्शनों पर अंकुश लगाने के लिए इंटरनेट सेवाओं (Internet Sevices) पर रोक लगा दी है. बिहार में 12 जिलों में तो हरियाणा ने पूरे राज्य में इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगा दी है. बिहार में जहां ये रोक 48 घंटों के लिए है तो हरियाणा में इसकी मियाद 24 घंटे है.
ये भी पढ़ें: स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन से कैसे अलग है 'अग्निपथ स्कीम'? पूरी डिटेल
19 जून तक राज्य के इन जिलों में रोक
बिहार में उन्हीं जिलों में रोक लगाया गया है जहां प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया है. 19 जून तक राज्य के जिन जिलों में ये सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिले शामिल हैं.
तत्काल प्रभाव से लागू
उधर हरियाणा सरकार ने राज्य में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी SMS सेवाओं को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. तत्काल प्रभाव से लागू किया गया यह आदेश 18 जून शाम साढ़े चार बजे तक जारी रहेगा. राज्य सरकार ने टेलीकॉम कंपियों को कहा है कि जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ पर बड़ा अपडेट, एयरफोर्स में 24 जून से शुरू हो जाएगी भर्ती
इससे पहले हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया था. उधर, गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लागू है.