अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ युवाओं के आंदोलन (Agnipath Protest) के कारण सोमवार को भी कई ट्रेनें रद्द की गईं. इसमें 208 मेल एक्सप्रेस और 379 पैसेंजर ट्रेनों शामिल हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जानकारी दी है कि सोमवार को 595 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई हैं. वहीं, 4 मेल एक्सप्रेस और 6 यात्री ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द किया गया. इससे पहले रविवार को भी भारतीय रेलवे ने करीब 529 ट्रेनों को रद्द किया था.
ये भी पढ़ें: हैंड ग्रेनेड से लेकर AK-47 और डेटोनेटर तक...धरे गए मूसेवाला को मारने वाले
देश के 11 राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी
बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले पांच दिनों से देश के 11 राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने कई जगह ट्रेनों में आग लगा दी तो कहीं बसों को फूंक दिया. हालांकि रविवार और सोमवार को हिंसा में कमी देखी गई. उधर, बिहार और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार को भी इंटरनेट और SMS की सेवाएं बाधित रहीं. बता दें कि कई संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी! आनंद महिंद्रा ने किया भर्तियों का ऐलान