अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के एलान के बाद से ही पूरे देश में इसका विरोध जोरी है. प्रदर्शनकारी इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. योजना के खिलाफ देश के 13 राज्यों में प्रदर्शन (Agneepath Protest in 13 states) हो रहा है. वहीं यूपी में प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए. पुलिस के अनुसार अलीगढ़, वाराणसी, फिरोजाबाद, अमेठी, बलिया, मथुरा और आगरा समेत राज्य में 17 जहगों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. योजना के विरोध में भड़के छात्र उग्र हो गए और तोड़-फोड़ मचा दी.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ट्रेनों को बनाया निशाना
शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. बलिया में प्रदर्शनकारियों ने मेमू और पैसेंजर ट्रेन (MEMU and PASSENGER TRAIN) पर पथराव किया और उसके बाद वाशिंग पिट (washing pit) में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी को जला (Passenger train bogie burnt) दिया. प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में जट्टारी पुलिस स्टेशन की इमारत और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी. इसके अलावा फिरोजाबाद और वाराणसी में खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) और यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर भी प्रदर्शन और बसों में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई. दिन भर हिंसक प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे.