केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Protests) में देश के 11 राज्यों में जबर्दस्त हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. उग्र भीड़ ने बिहार (Bihar) से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh), दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना तक भारी हंगामा और आगजनी की. लगातार तीसरे दिन जारी उग्र प्रदर्शन की अलग-अलग तस्वीर आपको दिखाते हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन (Ballia Railway Station) पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन को प्रद्रशनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते ट्रेन धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान सुरक्षित बोगियों को पुलिसकर्मियों ने आग से दूर करने की भी कोशिश की. जिससे नुकसान को बचाया जा सके.
वहीं सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार (Violent protests in Bihar) में देखने को मिला. बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. पटना के दानापुर में ट्रेन और दूसरे वाहनों में आग लगा दी. दंगाइयों ने ASP की गाड़ी को भी निशाना बयाना.
बिहार के बेतिया में हिंसक प्रदर्शन हुआ. उपद्रवी हाथों में लाठी-डंडे लेकर हंगामा करते नजर आए. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ गई. रेलवे की प्रोपर्टी को भारी नुकसान पहुंचाया. बिहार के आरा में भी ट्रेन में आग लगा दी गई.
Agnipath Scheme: स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन से कैसे अलग है 'अग्निपथ स्कीम'? पूरी डिटेल
यूपी और बिहार के अलावा तेलंगाना (Telangana protest) में भी जमकर हिंसा और आगजनी हुई. सिकंदराबाद में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. ट्रेन को आग के हवाले कर पूरे स्टेशन को तबाह कर दिया.
राजस्थान के भरतपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने रेल मार्ग को बाधित कर दिया. इसके अलावा हरियाणा के नारनौल में भी जमकर प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर हिरासत में लेना पड़ा.