Agnipath row: अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध (protest in Bihar) बिहार में देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों से चल रहे उपद्रव में रेल महकमे (Indian railway) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक रेलवे की 700 करोड़ की संपत्ति खाक (700 crore assets) हो चुकी है. इन चार दिनों में 60 ट्रेन (train coaches) की बोगियों के साथ 11 इंजन को आग के हवाले किया गया है. इसके अलावे भी कई रेलवे स्टेशनों में भी तोड़फोड़ की गई थी.
इसके साथ ही स्टेशन और रेल की अन्य कीमती संपत्तियों को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. आक्रोश की आग में जितनी संपत्ति जलाई गई है उतने में बिहार को 10 नई ट्रेन मिल सकती थीं.
यह भी पढ़ें: Indian Railway ने कैंसल की 371 ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले देख लें शेड्यूल
अग्निपथ के खिलाफ हो रहे हंगामे के कारण 60 करोड़ से अधिक टिकट कैंसिल हुए है. इसके अलावे 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. जिस कारण रेलवे को पूरा पैसा लौटाना पड़ा है.