अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत 24 जून से एयरफोर्स में भर्ती प्रक्रिया शुरू (Agnipath Recruitment process begins) हो जाएगी. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Choudhary) ने यह जानकारी दी है.
वीआर चौधरी ने अपर ऐज लिमिट बढ़ाने वाले भारत सरकार के फैसले पर खुशी भी जताई है. बता दें कि आवेदन के लिए अपर ऐज लिमिट को 23 साल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से युवाओं को फायदा होगा.
वहीं, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) ने कहा कि 'अग्निपथ' योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल करने का फैसला ऐसे युवाओं को अवसर देगा जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से कोविड-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं कर पाये.
ये भी देखें- Agnipath Recruitment Scheme: इजरायल-अमेरिका में भी 'अग्निपथ' जैसी स्कीम, जानें और भी देशों का हाल
जनरल पांडे ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए उम्र में एक बारकी छूट के फैसले के बाद भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी. थल सेना प्रमुख ने नौजवानों से सेना में 'अग्निवीर' के तौर पर शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया.