अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर भारत की तीनों सेनाओं ने रविवार को साझा प्रेस कांफ्रेस की. इसमें सेना ने भर्ती की तारीखों का ऐलान किया. लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, वायु सेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि नेवी के लिए 25 जून को और थल सेना के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस दौरान रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि सेना में अब सभी रिक्रूटमेंट केवल अग्निवीर के तहत ही होगा.
सेना ने भर्ती की तारीखों का किया ऐलान
तीनों सेनाओं के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लोग एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे. अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलियां होंगी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आयु सीमा
अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में होने वाली भर्ती में 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. यह भर्ती चार सालों के लिए होगी. इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर 25 फीसदी कर्मियों को वापस से रेगुलर कैडर के लिए नामांकित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना में SpiceJet की फ्लाइट में लगी आग, बाल-बाल बचे 185 यात्री