Agniveer: मुंबई में नौसेना में अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण ले रही एक 20 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. एक अधिकारी के अनुसार, घटना के समय महिला आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी. मुंबई के मालवणी पुलिस के मुताबिक इस मामले में एडीआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
वहीं युवती की आत्महत्या के मामले में बताया जा रहा है कि युवती का किसी के साथ प्रेम संबंध था. वहीं प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी से युवती परेशान थी. वहीं प्रेम संबंध ठीक नहीं होने की वजह से युवती ने बेडशीट की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.