उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हो गया. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के पीछे का टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और विपरीत दिशा से आ रही XUV कार से टकरा गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत (Death) हो गई है. जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने रेस्क्यू (rescue) करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची है. दुर्घटना के समय कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए आज क्या हैं पेट्रल-डीजल के दाम