पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti-Gangster Task Force) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (lawrence bishnoi gang) के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है. इन शूटरों के पास से छह पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज है. पंजाब पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें : Satyendar jain weight lost : तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का वजन 35kg घटा, पहचानना भी हुआ मुश्किल !
ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. शूटरों को विरोधी गैंग के सदस्यों को खत्म करने का काम सौंपा गया था. वहीं, पुलिस ने जांच के दौरान और खुलासे होने की उम्मीद जताई है.
डीजीपी यादव ने कहा, एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शूटरों को उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था. जांच के दौरान और खुलासे होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.