दिल्ली के एम्स (AIIMS) को 'तंबाकू फ्री जोन' (Tobacco-Free Zone")घोषित किया गया है. एम्स में अब बीड़ी, गुटखा, सिगरेट का सेवन करते पाए जाने पर जुर्माना लगेगा. यह नियम यहां के डॉक्टर, कर्मचारी, सिक्योरिटी स्टॉफ, मरीज और उनके साथ आने वाले परिजनों पर भी लागू होगा. खास बात ये है कि अगर डॉक्टर, स्टाफ या कर्मचारी धूम्रपान (smoking)करते पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े:मनचलों ने पार की सारी हदें, बीच रास्ते में कार सवार लड़कियों संग की अश्लील हरकतें
AIIMS ने जारी किया नोटिफिकेशन
AIIMS ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसमें धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल न करने को लेकर सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि अस्पताल परिसर (hospital complex)मे अगर कोई मरीज या उसके साथ आए परिजन धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन करता पाया गया, तो उसपर 200 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.नोटिफिकेशन (Notification)के मुताबिक, अगर कोई अनुबंधित कर्मचारी या सिक्योरिटी स्टॉफ अगर अस्पताल परिसर में सिगरेट पीते या गुटखा खाते पाए गए, तो उन्हें नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है.
ये भी देखे: अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न- ममता बनर्जी