कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक एयर होस्टेस(Air Hostess) ने जो अपने पुरुष मित्र से मिलने के लिए दुबई से बेंगलुरु शहर में आई थी, उसने कथित तौर पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को अपार्टमेंट(apartment) से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी(Renuka Residency) के परिसर में हुई.
ये भी देखे:देश के 37% लोगों ने झेला है पब्लिक ट्रांसपोर्ट में उत्पीड़न!
एयर होस्टेस ने अपार्टमेंट से छलांग लगाई
मृतका की पहचान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना के रूप में हुई है. वह अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी (airline company) के लिए काम करती थी और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर पेशेवर दोस्त आदेश से मिलने आई थी.
ये भी पढ़े:दिल्ली में विधायक-मंत्रियों की चांदी, वेतन में हुआ जबरदस्त इजाफा...अब इतनी मिलेगी सैलरी