एयर इंडिया की फ्लाइट (air india flight) में एक व्यक्ति को सिगरेट पीने (smoke cigarettes) और बदतमीजी करने के आरोप में अदालत ने जेल भेज दिया है. दरअसल, कोर्ट (court) ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था लेकिन आरोपी सिर्फ 250 रुपए देना चाहता था जिस पर कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें : Air India की फ्लाइट में टॉयलेट में पी सिगरेट... जानें क्या हो सकता है ऐक्शन?
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया था. आरोपी ने कोर्ट में ये दलील रखी कि आईपीसी की धारा 336 के तहत 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. इसे ठुकराते हुए कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.