दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी ने दिल्ली की आबोहवा खराब कर दी है. हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में लगातार गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में निर्माण गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक (Ban on Construction Activities) लगा दी गई है. हालांकि ये प्रतिबंध अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कार्य, डिफेंस, रेलवे और मेट्रो रेल से जुड़े प्रोजेक्ट पर लागू नहीं होगा. राजधानी में शनिवार दोपहर 1 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400-500 रेंज यानी गंभीर श्रेणी में था. इसके पीछे दिवाली के जश्म में फोड़े गए पटाखे और पराली जलाने के अलावा, मौसमी परिस्थितियों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.
Engineering in Hindi: मेडिकल के बाद अब हिंदी में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, AKTU ने पूरी की तैयारी
प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर
दिल्ली में जनवरी के बाद से प्रदूषण का स्तर अपने उच्चतम स्तर पर है. कुछ जगह पर ये सूचकांक में 500 पहुंचने के करीब है. खराब हवा पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली-NCR में BS III पेट्रोल और BS IV डीजल जैसे चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है. बता दें कि AQI शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम और 201 से 300 को खराब माना जाता है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में ये 450 को पार कर गया है.
Smiling Sun: सूरज का दिखा खुशनुमा अंदाज़, नासा ने शेयर की सूर्य की 'मुस्कुराती' हुई तस्वीर!