देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर गुजरते दिन के साथ प्रदूषण सांसों में जहर घोल रहा है. SAFAR के मुताबिक रविवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा (NOIDA) में AQI 311 दर्ज किया गया जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है. SAFAR ने अनुमान जताया है कि सोमवार को दिल्ली का AQI 266 से बढ़कर 334 पहुंच सकता है. CREA की रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली में हुए प्रदूषण की अहम वजह दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में पराली जलाया जाना है.
SAFAR की मानें तो अगर दिल्ली में दिवाली पर पटाखे जलाए जाते हैं तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है. प्रदूषण को कंट्रोल करने के चलते दिल्ली में पटाखों पर भी बैन लगा दिया गया है. दिल्ली में पटाखे फोड़ते हुए पाए जाने पर 200 रुपये जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा हो सकती है. दिवाली के दिन और रात में भी मौसम की स्थिति प्रतिकूल रहने की आशंका है. मुसीबत ये है कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में हवा की गति मददगार साबित नहीं हो रही है.