हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. अक्टूबर महीने में प्रदूषण ने बीते दो सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पूर्वानुमान है कि अगले 10 दिन दिल्ली की हवा और खराब होगी. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चला गया तो कुछ इलाकों में ये 300 के आंकड़े के पार दर्ज किया गया.
डेटा में ये बात खुलकर सामने आई है कि दिल्ली में पॉल्यूशन पर लगाम लगाने के लिए जो भी कदम अबतक उठाए गए हैं, वो भयावह स्थिति के सामने नाकाफी साबित हो रहे हैं और जरूरत है कि और भी ज्यादा जरूरी कदम उठाए जाएं साथ ही तेजी लाए जाए.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने के चलते राजधानी की हवा प्रदूषित हो रही है. वहीं कम बारिश भी प्रदूषण की अहम वजह बनी है. दिल्ली की सड़कों पर उड़ती धूल से भी आबोहवा लगातर बिगड़ रही है.
Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े लूट को दिया अंजाम, कबाड़ वाले का गला दबाया, देखें वीडियो