वो कहते हैं ना 'इश्क और जंग में सब जायज है' इसी कहावत की मिसाल पेश करते हुए गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बॉयफ्रेंड उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने गया, तो प्रेमिका उसका एग्जाम देने बैठ गई.
हैरान करने वाला मामला सूरत की नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) का है. अब सजा के तौर पर असल छात्र को तीन साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है. वहीं लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है और सरकार नौकरी में है. ऐसे में डमी कैंडिडेट बनी लड़की की डिग्री रद्द करने के साथ ही उसकी सरकारी नौकरी जा सकती है.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka News: मैसूर के चर्च में तोड़फोड़ और लूटपाट, बदमाशों ने बेबी जीसस की मूर्ति को भी नहीं छोड़ा