बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कह रहा था "अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा.
ये वीडियो 17 जून का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर चिश्ती को साल 2020 में सीआरपीएफ का वीडियो बनाने और जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था.अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा, "गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है."
ये भी पढ़ें-भारत में मिला Monkeypox का पहला मरीज, जानें किस राज्य में आया पहला केस
कहा जा रहा है कि गौहर चिश्ती से उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों ने मुलाकत भी की थी. इस मामले में वो NIA की रडार पर है. सलमान चिश्ती ने भड़काऊ वीडियो में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को इनाम में अपना मकान देने की बात कही थी.