Rajasthan: अजमेर (Ajmer) की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह रविवार की शाम को जंग का मैदान बन गई. बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम आपस में भिड़ गए.
आरोप है कि बरेलवी संप्रदाय के कुछ लोगों ने दरगाह में नारेबाजी की थी इसका अजमेर दरगाह के खादिमों ने विरोध किया.
बरेलवी जायरीनों और खादिमों के बीच ये जंग दरगाह के अंदर जन्नती दरवाजा के पास हुई इसमें दर्जनों लोग घायल हुए. किसी के हाथ में चोट लगी तो कोई सिर पकड़े हुए नजर आए.