राजस्थान के अजमेर में चल रहे स्थानीय मेले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है. मेले में करीब 50 फुट ऊंचा झूला अचानक नीचे गिर गया और उस वक्त लोग उस झूले पर सवार थे. झूला गिरते ही हड़कंप मच गया, हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल झूला गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.